Samsung Galaxy A25 5G Launch Date in India: आ गया सैमसंग का 5G बजट स्मार्टफोन, जाने फीचर्स

samsung galaxy A25 5G


 Samsung Galaxy A25 5G Launch Date in India

सैमसंग स्मार्टफोन निर्माता कंपनी आने वाले नए साल पर अपने यूजर्स के लिए एक धमाकेदार स्मार्टफोन के साथ आ रही है। सैमसंग अपने नए स्मार्टफोन Samsung Galaxy A25 5G को लॉन्च करने की तैयारी में है। सैमसंग इस स्मार्टफोन को जनवरी 2024 में लॉन्च करेगी ।सैमसंग की इस नए स्मार्टफोन जिसका नाम Samsung Galaxy A25 5G है। इस स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन कुछ टेक रिपोर्ट के मुताबिक हम सैमसंग के इस नए स्मार्टफोन के फीचर्स के बारे में और स्पेसिफिकेशन के बारे में आपको जानकारी देंगे। 

Samsung Galaxy A25 5G Camera

अगर आप सैमसंग फोन के दीवाने हैं ,तो यह आपके लिए एक शानदार खुशखबरी है ।इस नए साल के अवसर पर samsung के इस तगड़े फोन कैमरे को ले सकते है। आईए जानते हैं सैमसंग ने अपनी इस नए स्मार्टफोन में कैमरे के बारे में तो सैमसंग ने अपनी नई Samsung Galaxy A25 5G में Three कैमरा वाला एक सेटअप दिया है। जिसमें इसका प्राइमरी कैमरा 50 एमपी का वाइड एंगल और 8 एमपी का अल्ट्रा वाइड एंगल कैमरा तथा तीसरा 2 एमपी का Micro Lense कैमरा दिया है ।इस कैमरे की सहायता से आप HDI, टॉक टू फॉक्स, डिजिटल जूम जैसे फीचर्स को इंजॉय कर सकते हैं। इस कैमरे की सहायता से आप 4K पर UHD तक वीडियो रिकॉर्ड कर सकते हैं, हम जानते हैं इसकी फ्रंट कैमरा यानी सेल्फी कैमरा के बारे में तो सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में 13 एमपी का एक सेल्फी कैमरा दिया है जिससे आप 1080 पिक्सल तक वीडियो भी रिकॉर्ड कर सकते हैं। 

Also Read: Samsung Galaxy S24 Plus Launch Date In India-आईफोन को भी पीछे छोड़ देगा यह फोन,कीमत जानकार हो जायेंगे हैरान

Samaung Galaxy A25 5G Battery and Charger

सैमसंग ने इस स्मार्टफोन में 5000 mAh बैटरी जोकि लिथियम पॉलीमर से बना है के साथ यूएसबी टाइप C मॉडल और 45 वाट का एक फास्ट चार्जर का सपोर्ट भी दे रहा है जिससे आप इस स्मार्टफोन को 35 मिनट में फुल चार्ज कर सकते हैं। 

Samaung Galaxy A25 5G Display

सैमसंग ने अपने इस स्मार्टफोन में अपने यूजर्स के लिए एक बड़ा डिस्प्ले दिया है ,जिसकी साइज 6.7 इंच का एक डायनेमिक AMOLED डिस्प्ले होगा। जिसमें डिस्प्ले का Resolution 1080 × 2340 पिक्सल का होगा साथ ही इस डिस्प्ले में 396 ppi का पिक्सल डेंसिटी भी होगा। इस स्मार्टफोन का डिस्प्ले बेसेललेस पंच होल डिस्पले के साथ आ रहा है ,जिसमें इस डिस्प्ले का पिक ब्राइटनेस 1000 nits तक है और 120 Hz का रिफ्रेश रेट के साथ मिल जाता है। जिससे आपको इस स्मार्टफोन से मल्टीमीडिया तथा गेमिंग का अनुभव एक शानदार होगा । 

SAMSUNG GALAXY A25 DISPLAY

Also Read: Vivo Y36i 5G Price in India: Vivo  का बजट स्मार्ट फोन, 8 जीबी रैम के साथ

Samsung Galaxy A25 5G Price in India

कंपनी ने अपने इस नए स्मार्टफोन की कीमत के बारे में अभी कोई आधिकारिक सूचना नहीं दी है लेकिन विभिन्न टेक रिपोर्ट के मुताबिक इसकी कीमत भारत में ₹23999 के आसपास से शुरू हो सकती है। 

SAMSUNG GALAXY A25 CAMERA

Also Read: Redmi Note 13 Series Launch Date in India: इस दिन लॉन्च होने वाला है रेडमी की नई सीरीज

Samsung Galaxy A25 Specification

सैमसंग ने अपनी इस नए स्मार्टफोन में सैमसंग का एक तगड़ा प्रोसेसर use किया है । इस स्मार्टफोन में सैमसंग ने Exnose का  1280 प्रोसेसर जो की एंड्रॉयड वर्जन 14 पर आधारित होगा। सैमसंग का स्मार्टफोन अलग-अलग वेरिएंट में नजर आएंगी जिसमें 6GB रैम इस स्मार्टफोन का शुरुआती मॉडल होगा। इस स्मार्टफोन का फुल स्पेसिफिकेशन आप नीचे देख सकते हैं। 

Features Specification
Battery 5000mAh
Charger 25 W fast charger support
Display 6.7inch AMOLED Display,1080*2340p Resolution
Refresh Rate 120 GHz
Brightness 1000 nits
CPU Octa core (3.3 GHz, Single core, Cortex X4 + 3.2 GHz, Penta Core, Cortex A720 + 2.3 GHz, Dual core, Cortex A520)
GPU Mali -G68
RAM 12 GB LPDDR5X
ROM 256 GB
Rear Camera 50 MP Wide angle+8 MP Ultra Wide angle+2 MP Micro Lense
Front Camera 13 MP
Finger Sensor Available
Weight 187 gm
Connectivity In India 5G,4G,3G,2G
Launch Date JAN 2024(expected)

Tags

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.